शामली, दिसम्बर 22 -- विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान एवं उपलब्धियों पर आधारित सुशासन का महत्व विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता तथा अटल जी के जीवन व प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। भाषण प्रतियोगिता में गिनिशा एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी विभाग वी.वी. पीजी कॉलेज शामली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संध्या चौहान एमए तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना तथा तृतीय स्थान समीर बीएससी तृतीय सेमेस्टर विजय सिं...