सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भाषण एवं कविता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कमलेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिष्का सिंह, द्वितीय स्थान भूमि एवं तृतीय स्थान आदिति सिंह ने प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकाशदीप, द्वितीय स्थान उम्मेहनी और तृतीय स्थान प्रमांशी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र शर्मा,डॉ संजय सिंगोदिया, दीपक, इंदु, रुचि राजोरिया, अशोक कुमार, अनिंदिता त्रिपाठी, सु...