हरदोई, दिसम्बर 22 -- पिहानी। जीडीसी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व कविता पाठ का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गगन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, साहित्यिक अभिरुचि, वैचारिक स्पष्टता तथा वक्तृत्व और काव्य प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। कविता पाठ प्रतियोगिता में अरीबा खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली वर्मा ने दूसरे और गुलशन जहां ने तीसरे स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में आकाश कुमार ने बाजी मारी। स्नेहा भारती ने द्वितीय तथा आफताब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ. सुरेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ.सुरेन्द्र कुमार, डॉ.लक्ष्मी नारायण, डॉ.दयाल शरण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...