हाथरस, दिसम्बर 22 -- राजकीय जिला पुस्तकालय हाथरस के परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संत प्रकाश आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया। पुस्तकालय अध्यक्षा ममता उपाध्याय कौशिक तथा निर्णायक मंडल विकास कौशिक एवं धर्मेंद्र कुमार तथा विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों के साथ माता सरस्वती तथा पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत राजकीय जिला पुस्तकालय के अध्यानार्थी जनपद मुख्यालय के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेठ हरचरन दास गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री रामचंद्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, सी एल आर एन सेक्सरिया इंटर हाथरस के कक्षा 11 व 12 के कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती ...