मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- राजकीय महाविद्यालय में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं जन्म शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुई भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिता में रिया चंद्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन डॉ. पूजा निर्माणिया एवं डॉ. मनोज कुमार पारस द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी...