गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता जगन्नाथपुर दुर्गा पार्क में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के छठवें दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन हुआ। कथा व्यास श्री श्री 108 स्वामी बालक दास जी महाराज ने कहा कि कथा का पुण्य तभी मिलता है जब सुनने में श्रद्धा हो। उन्होंने पूतना वध, बकासुर वध और ब्रह्मांड दर्शन जैसे प्रसंग सुनाए। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालु कथा में शामिल हुए। मुख्य यजमान तेज प्रताप सिंह व सुशीला सिंह रहे। कथा में तीर्थों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...