इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- जसवंतनगर। भाविप ने ग्राम निलोई निवासी सत्यनारायण गुप्ता के गिर चुके मकान के पुनर्निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है। परिषद की ओर से मकान की दीवारों तथा लेंटल निर्माण के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है। बताया गया कि कुछ समय पूर्व जर्जर अवस्था के कारण मकान अचानक गिर गया था। इस हादसे से परिवार बेघर हो गया और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलते ही भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सहायता देने का निर्णय किया। परिषद के सहयोग से मकान का पुनर्निर्माण कार्य अब तेजी से प्रगति पर है। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर मौजूद रहे तथा पीड़ित परिवार को भविष्य में भी हर संभव सहयोग का भ...