बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में भारत विकास परिषद आरोही शाखा की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरू वंदन छात्र अभिंनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला महिला प्रमुख आश्री अग्रवाल के संयोजन में हुआ। जिसमें डीएवीपीजी कालेज के प्रोफेेसर राजेश गर्ग, डीएनपीजी कालेज की रसायन विभाग की एचओडी डा. विनीता गर्ग, पब्लिक इंटर कालेज जोलीगढ़ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रोशन कन्नौजिया, आर्य कन्य इंटर कालेज की शशि कन्नौजिया, जीजीआईसी की प्रवक्ता सोनिया अग्रवाल, डीपीएस की अर्चना सिंघल, प्राथमिक विद्यालय हात्माबाद की श्वेता गग्र, समेत अरुणा गर्ग व पूजा चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। साथ ही भाविप आरोही शाखा के अध्यक्ष संजय बिसारिया एडवोकेट ने उपस्थित गुरुजनों का परिचय करात...