सुल्तानपुर, जनवरी 25 -- हलियापुर। हर वर्ष की भांति वसंत पंचमी के बाद पड़ने वाले रविवार को भाले सुलतान क्षत्रियों की बैठक मां सरस्वती के पूजन अर्चन करने के साथ हुई। जिसमें हलियापुर, जरई, उसका मऊ, फत्तेपुर, खंणौली, सरायबग्घा सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों ने भाग लिया। बैठक में श्री सिंह राय बाबा समाधि स्थल प्रांगण पर हुए निर्माण पर चर्चा हुई। बारी देव बाबा स्थल पर परिक्रमा मार्ग व एक टीन सेड बैठने के लिए बनाए जाने की चर्चा हुई। बौरा परमेश्वरी धाम पर हर साल अष्टमी को श्री सिंह राय परिवार की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में आते हैं। महिलाएं पूजन अर्चन करती हैं तो उनको बैठने के लिए जगह कम पड़ती है। यहां निर्माण कराने का प्रस्ताव बृजपाल सिंह ने रखा। हलियापुर के गोविंद सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख, उमा रमण सिंह, कैप्टन देवनाथ सिंह, इंद्...