बगहा, अगस्त 28 -- जमुनिया। गौनाहा प्रखंड के बेलसण्डी पंचायत अंतर्गत टिकुल टोला गांव में स्थित राम जानकी मंदिर में मंगल वार की रात भालू ने पुजारी शिवपूजन महतो पर हमला कर दिया। हालांकि वे बाल बाल बच गए। दरअसल, पुजारी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद भालू गन्ने के खेत की ओर भाग गया। इधर, गांव में भालू के देखे जाने से लोग डरे और सहमे हुए हैं। किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं, जबकि वर्तमान समय धान की सोहनी और पटवन का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...