पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- मुनस्यारी, संवाददाता। सीमांत में भालुओं के आतंक के कारण महिलाओं के लिए जंगल से चारा पत्ती लाना तो दूर अब स्कूली बच्चों के लिए पढ़ाई करना भी मुश्किल हो गया है। यहां ढीलम गांव से लगे जंगल में भालू दिखाई देने से स्कूली बच्चे परेशान हैं। अभिभावक भी सुरक्षा को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। इधर, वन विभाग का कहना है कि गांव में गश्त की जा रही है। ब्लॉक के ढीलम गांव में इंटर की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राएं इंटर कॉलेज उच्छैती पर निर्भर हैं। जिला पंचायत सदस्य मदकोट भावना दानू ने बताया कि करीब 20 बच्चे जंगल के रास्ते होते हुए उच्छैती आवाजाही करते हैं। बीते कुछ दिनों से स्कूल आवाजाही वाले इस मार्ग में भालू सक्रिय है। बताया कि ग्रामीणों ने दो से तीन बार भालू को मार्ग से लगे जंगल में आवाजाही करते हुए देखा गया ...