बागेश्वर, दिसम्बर 28 -- सोशल मीडिया पर भालू की गलत जानकारी वाली फोटो डालने वालों पर अब वन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। विभाग ने दो लोगों को चेतावनी दी है। यदि भविष्य में पुनरावृत्ति हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इसमें से एक व्यक्ति ने एआई से फोटो अपलोड कर जारी कर दी। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने दूसरे जिले की भालू की फोटो बागेश्वर में दिखाकर दहशत फैला दी। विभाग अब ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहा है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से जिले में भालू की आवक सोशल मीडिया पर अचानक बढ़ गई है। रोजाना कहीं न कहीं भालू दिखने की सूचना मिल रही है। सूचना के बाद वन विभाग ने कई गांवों में ट्रैप कैमरे लगाए, लेकिन भालू की आवक कहीं भी कैद नहीं हुई। इससे विभाग की चिंता बढ़ गई। इसके बाद विभाग ने सोशल मीडिया पर डाले जा रहे भालू के फोटो की जांच की। बागेश्वर और धरमघर रें...