दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। भालपट्टी थाना के नजदीक स्थित एक गोदाम से बड़े पैमाने पर शराब तस्करी का खेल चला रहा था। मुर्गी दाना के गोदाम की आड़ में तस्कर शराब की बड़ी खेप वहां मंगाकर बेखौफ तस्करी कर रहे थे। शराब तस्करी का खुलासा सोमवार की रात भालपट्टी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने अदलपुर के एनएच 27 किनारे गोदाम में छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद की। गोदाम में खड़े एक डीसीएम ट्रक तथा दो पिकअप पर 711 कार्टन विदेशी शराब की लदी हुई थी। बरामद शराब की कीमत लगभग 70 लाख बताई जाती है। ट्रक पर विदेशी शराब की विभिन्न कंपनियों के विभिन्न मात्रा वाले 358 कार्टन, एक पिकअप पर 194 कार्टन तथा दूसरे पिकअप पर 159 कार्टन शराब लदी हुई थी। बरामद शराब को लेकर तीनों वाहन मालिकों, चालकों व गोदाम मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...