कौशाम्बी, अगस्त 23 -- धर्मा देवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को 27वीं जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी अजुहा अंशुमान मिश्र ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-17 बालिका 44 किलो भार वर्ग में बैजनाथ अम्बिका प्रसाद विद्यालय की सरस्वती प्रथम, धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छाया देवी द्वितीय व इसी विद्यालय की सोनी देवी तीसरे स्थान पर रहीं। 48 किलो भार वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय की अंजलि देवी प्रथम, धर्मा देवी कॉलेज की रिमझिम द्वितीय व बबली तीसरे स्थान पर रहीं। 53 किलो भार वर्ग में धर्मा देवी कॉलेज की रीना देवी, कोमल ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 58 किलो भार वर्ग में धर्मा देवी कॉलेज की अलकमा बानो प्रथम, रीना देवी द्वितीय व कोमल कुमार...