साक्षी रावत। गुरुग्राम, दिसम्बर 16 -- हर सुबह गुरुग्राम की गलियों में स्कूल जाती नन्ही पीठों पर किताबों से भरे भारी बैग लदे होते हैं। स्कूल बैग के बढ़ते वजन को लेकर संसद में उठे सवाल के बाद उम्मीद जगी है कि गुरुग्राम के बच्चों को भी जल्द ही इस रोजाना के बोझ से राहत मिल सकेगी और स्कूलों में हल्के बैग का सपना हकीकत बन पाएगा। कई बच्चे बस स्टॉप तक पहुंचते-पहुंचते थक जाते हैं, तो कई के कंधों और गर्दन में दर्द अब रोज की शिकायत बन चुका है। बच्चों की यह तकलीफ अब संसद तक पहुंची है। संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल बैग का वजन सीमित रखने के स्पष्ट निर्देश हैं, लेकिन कई जगह इनका पालन नहीं हो रहा। इसके बाद अब संकेत मिले हैं कि खासकर निजी स्कूलों पर निगरानी बढ़ाई जा सकती है। शिक्ष...