गंगापार, दिसम्बर 27 -- यमुनापार के कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जारी चौकी के पास प्रयागराज-चाकघाट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब बरेठिया गांव के समीप कोहरे की वजह से ट्रेलर, कंटेनर सहित तीन भारी वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे से आ रहे भारी वाहनों ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेलर और कंटेनर सड़क के बीचोबीच फंस गए, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। हादसे के बाद टेलर का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। जाम क...