बगहा, अक्टूबर 5 -- सिकटा,एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश होने से पहाड़ी नदियां भर गई हैं।बहाव भी तेज हो गया है।जिसे लेकर बाढ़ आने की सम्भावना है।सेवानिवृत्त प्रबंधक अंगद उपाध्याय ने कहा कि वर्षा के अभाव में जो फसलें जल गए है।उसमें अब जान आना सम्भव नही॔ है।वही जो किसान वैकल्पिक प्रबंध से सिंचाई कर धान उपजायें हैं। उसके डूबने पर बाली नहीं निकलेगा। आत्मा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर सिंह,सतवरिया के किसान प्रभाकर यादव,सुगहांभवानीपुर के रामविनय गुप्ता,जगन्नाथपुर के अजय यादव,कंगली के वीरेन्द्र मिश्र व संतोष पासवान आदि ने कहा कि इस साल प्रकृति किसानों पर कहर बरसा रहा है। सूखे से तबाही झेलने वाले किसानों को हस्त नक्षत्र में भारी बारिश परेशान कर रही है। बारिश से धान ही नहीं गन्ने की फसल को भारी नुकसान किया है। तेज हवा में फसल गिरकर प...