समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- वारिसनगर।थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ पंचायत स्थित कमला बाहा चौर से पुलिस ने रविवार की सुबह भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ तीन वाहन को जप्त किया। इस दौरान धंधेबाज पुलिस जीप देख भागने मे सफल रहा। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा को गुप्त सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष जय श्रीराम, दारोगा अमर कुमार आदि पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की। उक्त स्थल पर खङी एक ट्रक, एक बोलेरो, एक पीकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया। तालाशी में ट्रक पर कैरेट में ऊपर से टमाटर का कार्टन लदा हुआ था और उसके नीचे विदेशी शराब का कार्टन था। वहीं अन्य वाहन पर भी शराब के कार्टन लदा था जो डिलेवरी के लिए लाया गया था। पुलिस ने शराब को जप्त कर सभी वाहन को थाना लाया इसके बाद सभी शराब का मिलान करने पर कुल 29 सौ 30 लीटर शराब था। जिसका बाजार मुल्य करीब 20 ...