खगडि़या, सितम्बर 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में नियमित अंतराल पर पुलिस द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर रही है तो हथियार तस्करों पर भी नकेल कस रहे हैं। ऐसे में पुलिस को सफलता तो मिल रही है लेकिन इसके बाद भी मिनी गन फैक्ट्री संचालक ठिकाने बदल बदल कर हथियार बनाकर एवं इसके तस्करी करने के कारोबार कर रहे हैं। हालांकि हर बार कार्रवाईमें मुंगेर जिले के बरदह गांव के कारीगर निश्चित रूप से गिरफ्तार होते हैं। यानि मुंगेर के कारीगर खगड़िया में हथियारों का जखीरा तैयार कर रहे हैं। खगड़िया जिला के दियारा क्षेत्र में यह कारोबार ज्यादा फल फूल रहा है। इसके स्थायी समाधान के लिए पुलिस को विशेष काय र्योजना तैयार करना होगा और इस कारोबार के शुरू होते ही ऐसे हथियार कारीगरों व तस्करों के फनों को कुचलना होगा। नदी होता है हथियार कारोबारियों के लिए वरदान सा...