खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पसराहा थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कफ सीरफ बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग वाहन से 1230 पीस प्रतिबंध कफ सीरप के साथ तीन तस्क र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बलुआही के रहने वाले गौरव कुमार व कन्हैया कुमार एवं अलौली थाना क्षेत्र के फुलतौरा गांव के राजा भारती के रूप में की गई है। पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एनएच 31 बजरंग ढाबा के पास से एक ऑल्टो कार में से दो बोरे में 430 पीस प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया। वहीं बरमसिया में एक स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान चार बोरे में 800 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। दोनों वाहनों क ो भी जब्त कर लिया...