मधेपुरा, जून 10 -- मधेपुरा। उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद की है। वही इस कार्यवाही में कई कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद टीम और सैफ के जवानों के साथ सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के भैरवपूर वार्ड आठ में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 7 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद किया गया। मौके पर कारोबारी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार वार्ड 2 में छापेमारी कर 452 लीटर कफ सीरप बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एक कारोबारी दिलखुश कुमार को पकड़ा गया है। वही अजीत कुमार, प्रदीप कुमार और ब्रजेश कुमार मौके से भाग गया। उत्पाद अधीक्षक...