लातेहार, अक्टूबर 3 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुटाप पंचायत अंतर्गत खुटकटी गांव में शुक्रवार की सुबह सीता देवी के घर के आंगन में लगे ईमली का पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में सीता देवी, मानिता कुमारी व एक आठ माह का बच्चा शिवा उरांव को हल्की चोट आई। सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे ने एम्बुलेंस भेजकर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां चिकित्स्कों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। घटना के संबंध में सीता देवी ने बताया कि सुबह उठ कर हमलोग अपने घर से जैसे ही बहार निकले अचनाक से ईमली का पेड़ हमारे ही ऊपर गिर गया किसी तरह हमलोगों ने अपनी जान बचाई। चिकित्सकों ने बताया कि सभी को हल्की चोट आई है। बताते चले कि लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...