श्योपुर, अगस्त 22 -- पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मध्य प्रदेश में श्योपुर-सवाईमाधोपुर एनएच पर बोदल के पास निर्माणाधीन पुल बह जाने से मध्य प्रदेश और राजस्थान का सड़क संपर्क कट गया है। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। उधर, क्षेत्र के एक गांव में दूध लेने जा रहे दो दूधिये एक नाले के पास पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक को साथियों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा लापता है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। सुबह से शुरू हुई बारिश ने रात में विकराल रूप ले लिया। इससे नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। तेज बारिश के कारण श्योपुर-सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे- 552 पर बोदल के...