चक्रधरपुर, जुलाई 15 -- सोनुवा।भारी बारिश के कारण सोनुवा में बहने संजय नदी व अन्य कई नाले उफनाई हुई है। संजय नदी व अन्य कई नालों में भारी मात्रा में पानी प्रभावित हो रही है। संजय नदी में पानी बढ़ने के कारण सोनुवा प्रखंड के लोटापहाड़ व कोचापुर मुख्य सड़क पुनीपदा समीप स्थित पुल के उपर नदी का पानी बहन के कारण मंगलवार अहले सुबह से सुबह ग्यारह बजे तक सड़क पर यातायात बाधित हो गयी। वहीं, सोनुवा व गोइलकेरा के बीच सोनुवा के झाड़गांव समीप स्थित एनएच 320डी के पुलिया के उपर पानी बहने के कारण एनएच 320डी पर सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे तक आवागमन ठप रहा। जिस कारण सड़कों के दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सोनुवा व उसके आसपास क्षेत्रों में मंगलवार देर शाम से जारी भारी बारिश बुधवार सुबह दस बजे कुछ कम हुआ। जिस कारण ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्...