कोटा, अक्टूबर 1 -- राजस्थान में मंगलवार की झमाझम बारिश ने शहरवासियों की रफ्तार रोक दी, लेकिन दुनिया का सबसे ऊंचा रावण बारिश से भी न डिगा। दशहरा मैदान में खड़ा 221 फीट लंबा रावण मुस्कुराता हुआ खड़ा रहा, जैसे कह रहा हो-"बारिश? मेरे लिए कौन सी नई बात है!" इस विशालकाय रावण को बनाने में करीब चार महीने की मेहनत लगी और खर्चा आया 44 लाख रुपए। सोमवार को क्रेन की मदद से इसे खड़ा किया गया। खास बात यह कि रावण पूरी तरह वॉटरप्रूफ है, इसलिए बारिश में भी इसे कोई नुकसान नहीं हुआ। दिल्ली का 210 फीट वाला रावण अब पीछे रह गया। कोटा का 221 फीट लंबा रावण जल्द ही एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा। 2019 में चंडीगढ़ में इतना बड़ा रावण बना था, लेकिन खड़ा नहीं हो सका। इस बार का रावण लंबा, स्लिम और रौबदार नजर आ रहा है। चेहर...