रांची, जून 18 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में लगातार हो रही बारिश और भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 18 से 21 जून तक भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया है। खूंटी जिले को रेड जोन में रखा गया है। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने बुधवार को आदेश जारी कर 19 एवं 20 जून को जिले के सभी कोटि के सरकारी, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में केजी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है। आदेश में छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...