बेगुसराय, जनवरी 23 -- तेघड़ा। प्रखंड के दुलारपुर गांव में भारद्वाज गोत्रीय सम्मेलन 28 जनवरी को किया जाएगा। इसकी तैयारी में दुलारपुर के ग्रामीण लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह सम्मेलन गोत्रीय एकजुटता को प्रदर्शित करेगी। आयोजक रामाधार सिंह ने कहा कि साल में कम से कम एक बार सूबे के गोत्रीय भाइयों से मिलना आवश्यक है। इससे आपस में जुड़ाव भी बना रहता है और एक दूसरे के बारे में जानने का मौका भी मिलता है। तैयारी को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में राकेश कुमार महंत, रवि रंजन, उदय शंकर सिंह बाबा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...