सीवान, मई 28 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। शहर के राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में मंगलवार को भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में द्वितीय एवं तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गाइड्स को भोजन बनाने, प्राथमिक सहायता, दिशा ज्ञान, रस्सी व गांठ बांधने की विधि सहित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।द्वितीय सोपान शिविर के अंतर्गत पांच शिविर (टेंट) बनाए गए, जिनमें गाइड्स ने अपने नेतृत्व में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान पोहा, पूरी-सब्जी, हलवा, खीर, और कॉफी जैसे व्यंजन तैयार किए गए। वहीं तृतीय सोपान की गाइड्स ने एक अलग टेंट में प्रशिक्षण लिया। शिविर संचालन में सुरुचि कुमार, भूमि कुमारी, संध्या कुमारी, फिजा, रीना और डोली कुमारी ने नेतृत्व किया। प्रशिक्षण कार्य स्मृति मुदुभाषिणी, अपूर्वा चांद...