नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- हुंडई की फ्लैगशिप SUV टुक्सन (Tucson) को लेकर अब बाजार में बड़ी हलचल मच गई है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इस प्रीमियम SUV को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद हुंडई ने भारत में टुक्सन (Tucson) को डिसकंटिन्यू (बंद) कर दिया है। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और क्या अब टुक्सन (Tucson) की जगह कोई नई SUV आने वाली है? यह भी पढ़ें- बजट SUV हुंडई वेन्यू के इस वैरिएंट पर टूटे लोग, 20% ग्राहकों ने सिर्फ ये चुना हुंडई टुक्सन (Hyundai Tucson) एक लग्जरी SUV है, जिसकी अपनी पहचान थी। हुंडई टुक्सन (Hyundai Tucson-चौथी जेनरेशन) को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। यह SUV कंपनी की सबसे प्रीमियम ऑफरिंग्स में से एक थी, जो सीधे जीप मरेडियन (Jeep Meridian), स्कोडा कोडिएक (Sk...