नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अब इटली में अपनी एंट्री कर ली है। इसके साथ ही हीरो ने अपने ग्लोबल मार्केट्स की लिस्ट में एक और नाम जोड़ लिया, यानी अब हीरो (Hero) 49 देशों में मौजूद है। कंपनी ने इटली में अपने दो प्रमुख मॉडल्स Xpulse 200 4V, Xpulse 200 4V Pro और Hunk 440 लॉन्च किए हैं। इन बाइक्स को यूरो 5+ मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है, ताकि ये यूरोपियन सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स पर खरी उतरें। यह भी पढ़ें- मारुति के लिए 'खरा सोना' बन गई ये कार, 30 दिन में 20000 ग्राहक मिलेपेल्पी इंटरनेशनल के साथ साझेदारी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इटली में अपनी बाइक्स की बिक्री और सर्विस के लिए पेल्पी इंडरनेशनल (Pelpi International) के साथ पार्टनरशिप की है, जो देश की प्रमुख...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.