जहानाबाद, जनवरी 10 -- सीपीआई ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंका अरवल, निज संवाददाता। सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अरुण कुमार के नेतृत्व में अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व शहर में मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद ,वेनेजुएला के राष्ट्रपति एवं उसकी पत्नी को रिहा करो ,वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर से फर्जी मुकदमा वापस लो, पूंजीबाद हो बर्बाद ,समाजवाद जिंदाबाद, अमेरिका के दादागिरी नहीं चलेगा आदि नारे लगाए गए। इस पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भारत सरकार द्वारा अपनाया गए रुख पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। जिसने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है और एक तरफ अमेरिकी साम्राज्यवाद के साथ गठबंधन कर लिया ...