देहरादून, जनवरी 10 -- श्री श्याम सुन्दर मंदिर पटेल नगर में शनिवार को भारत विभाजन के दौरान 10 जनवरी 1948 को पाकिस्तान के बन्नू जिले से आ रहे हिंदुओं की ट्रेन में हुए नरसंहार की बरसी पर शहीदों की आत्मिक शांति के लिए रामायण पाठ, हनुमान चालीसा एवं कमल नेत्र पाठ कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि गुजरांवाला रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन में बड़ी संख्या में हिंदुओं की हत्या की गई थी, जिनकी स्मृति में मंदिर में हर वर्ष 10 जनवरी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, सुरेंद्र बत्रा, मनोज सूरी, चंद्र मोहन आनंद, तेजेन्द्र हरजाई, गौरव कोहली, वीरेंद्र कपूर, यशपाल मग्गो, गुलशन नंदा, तिलक राज भाटिया, मनीष भाटिया, ओम प्रकाश सूरी, रेखा टुटेजा, गोपी गोगिया, कम...