प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज। भारत विकास परिषद् समृध्दि शाखा की ओर से रविवार को जीवन ज्योति ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट नैनी में गुरुवंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके परमुख्य अतिथि इविवि प्राचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि यह संगठन समाज के संपन्न प्रबुद्ध वर्ग के माध्यम से समाज के भावी पीढ़ी को संस्कारित करता है।विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय बबुआ ने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। स्वागत इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. आरके पांडेय ने किया। इस मौके पर शिक्षकों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्या डॉ.विभा मिश्रा, कुसुम पांडेय, शिवनन्दन गुप्ता, निशा जायसवाल, अनूप चन्द्र जैन, सुनील धवन,महासचिव अमित श्याम, आरपी शर्मा, मधुबाला श्रीवास्तव, रश्मि शुक्ला मौजूद रहीं।

हिंदी...