रामपुर, जुलाई 13 -- भारत विकास परिषद ने नगर में पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। इसमें शामिल विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार की सुबह शाखा से जुड़े सदस्य, पदाधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राएं नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद नगर में पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। इससे पहले पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण जगन्नाथ चावला, क्षेत्रीय महिला सहभागिता कविता खुराना एवं निवेदिता मित्तल ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। संदेश जैन, ओपी आर्य, सुनील कुमार जैन, सपन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, राजीव गोयल, अतिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संचित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...