रांची, अगस्त 9 -- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव (अब मृत) के बीच की कड़ी रहा गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को 22 अगस्त को अजरबैजान की राजधानी बाकू में भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अजरबैजान की सरकार मयंक सिंह को बाकू एयरपोर्ट पर ही हैंडओवर करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, मयंक भारत वापस लाए जाने के लिए एसटीएफ को भारत सरकार की तरफ से क्लियरेंस मिल गया है। इसके बाद अब जल्द ही एसटीएफ की एक टीम मयंक को लेने के लिए अजरबैजान जाएगी और वहां का प्रशासन बाकू एयरपोर्ट पर मयंक को भारत के हवाले कर देगा। इसके बाद की सारी कानूनी प्रक्रिया भारत में चलाई जाएंगी। मयंक सिंह को भारत लाने के लिए झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा समेत अन्य पुलिस अफसरों को भारत सरकार ने पॉलिटिक्ल क्लीयरेंस भी दे दिया है। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि एटीएस रांची के द्वारा ...