नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत इस साल के अंत तक रूस से होने वाले अपने तेल आयात में लगभग 40% की कटौती कर देगा। दूसरी ओर भारत ने ट्रंप के इस दावे का खंडन किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी तेल आयात रोकने का कोई वादा किया था। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारत ने उन्हें बताया है कि वह रूसी तेल आयात बंद करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने जोर देकर कहा, "यह एक प्रक्रिया है। आप अचानक से (रूस से तेल खरीदना) बंद नहीं कर सकते।" ट्रंप ने इसे एक "क्रमिक" प्रक्रिया बताया और दावा किया कि साल के अंत तक भारत यह आयात "लगभग शून्य" कर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत "बेहद अच्छी" रही और भारत "शानदार" ...