हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई। विधायक बंशीधर भगत के आवास में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं से वाजपेयी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। भाजपा लामाचौड़ मंडल की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वाजपेयी न केवल एक कुशल प्रशासक और दूरदर्शी नेता थे, बल्कि वह राजनीति में मर्यादा, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रबल समर्थक भी थे। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि वाजपेयी राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाले ऐसे महान नेता थे, जिन्होंने संसद में अपने उद्बोधन के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा ...