रांची, जनवरी 25 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू स्थित सरोजिनी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के नाई भवन में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान जननायक की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नाई समाज विकास समिति के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रमाणिक ने कहा कि सादगी की प्रतिमूर्ति कर्पूरी जी का जीवन सामाजिक न्याय को समर्पित रहा। उनकी विचारधारा संपूर्ण पिछड़े समाज के लिए युगों तक मार्गदर्शक बनी रहेगी। कार्यक्रम में ठाकुर जीतमोहन प्रमाणिक, कमलाकांत प्रमाणिक, गणेश प्रमाणिक, तुलसी प्रमाणिक, सुधांशु प्रमाणिक, विनय प्रमाणिक, पवन प्रमाणिक और प्रियांश चंदन प्रमाणिक सहित अन्य वक्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इधर, दोवाड़ू के मध्य टोली में युवा विकास क्लब के तत्वावधान में मां सरस्वती की...