कानपुर, दिसम्बर 24 -- भारत रत्न अटल के जन्मदिवस पर राष्ट्र प्रेरणा का लोकार्पण कानपुर देहात,संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ का लोकार्पण कार्यक्रम अपरान्ह 1:30 बजे से निर्धारित है। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र प्रेरण स्थल लखनऊ पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार माती में किया जायेगा। जन्मदिवस के अवसर पर कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य भारत रत्न अटल जी एवं सुशासन विषय पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डीआईओएस व बीएसए करायें। स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं को उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए सुशासन के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डी...