नैनीताल, दिसम्बर 28 -- नैनीताल, संवाददाता। दिल्ली की सामाजिक संस्था सूर्या फाउंडेशन के युवा विकास प्रकल्प की ओर से आयोजित भारत यात्रा शिविर का 91 सदस्यीय दल नैनीताल प्रवास पर रहा। देश के 13 राज्यों से आए युवाओं ने नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत का भी अनुभव किया। प्रवास के दौरान युवाओं ने टिफिन टॉप पर ट्रैकिंग, नैनी झील में बोटिंग की। साथ ही माल रोड और स्थानीय बाजारों का भ्रमण भी किया। मां नयना देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी, कैंची धाम, गोलू देवता मंदिर (चितई) एवं भीमताल के दर्शन किए। रविवार रात दल काठगोदाम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। यूथ हॉस्टल नैनीताल में प्रवास के दौरान हॉस्टल की मैनेजर एम टोलिया ने युवाओं को हॉस्टल की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। सूर्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन हेमंत शर्मा ने यूथ हॉस्टल क...