धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान डिगवाडीह में मिट्टी एवं पानी की जांच में विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान का प्रयोग शीर्षक से कौशल विकास कार्यक्रम के चौथे संस्करण का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम सीएसआईआर की मानव संसाधन विकास कौशल विकास पहल के तहत संचालित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर छात्रों की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाना है। विशेष रूप से पर्यावरणीय नमूना विश्लेषण के क्षेत्र में, जिसमें मृदा एवं जल गुणवत्ता मूल्यांकन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई। मुख्य अतिथि, आईआईटी आईएसएम में पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के प्रोफेसर, प्रो. अंशुमाली का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। सीएसआईआर-सीआ...