नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- बजाज ऑटो ने अपनी आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 220F (Pulsar 220F) को 2025 अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई 2025 बजाज पल्सर 220F (2025 Bajaj Pulsar 220F) की एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रखी गई है। यह बाइक मैकेनिकल तौर पर लगभग पहले जैसी ही है, लेकिन लुक्स और सेफ्टी के मामले में इसमें जरूरी अपडेट दिए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इस बाइक की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- फ्रोंक्स-बलेनो की तरह सुपरहिट हुईं ये 2 SUVs, मार्केट में इन 4 कारों का हल्लाबोलनए कलर ऑप्शन 2025 पल्सर 220F अपनी पहचान बनी सेमी-फेयर्ड डिजाइन को बरकरार रखती है। हालांकि, इसे अब नए पेंट स्कीम्स के साथ पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक विद कॉपर बेज एक्सेंट, ग्रीन लाइट विद कॉपर एक्सेंट शामिल हैं। इनके अलावा पहले से मौजूद ब्लैक-चेरी रेड और ब्लैक-इ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.