नई दिल्ली, अगस्त 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) ई-विटारा (Maruti e Vitara) को झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare-Earth Magnet) की कमी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare-Earth Magnet) की शॉर्टेज से सजग हैं। पीएम ने बताया कि रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare-Earth Magnet) की कमी को दूर करने के लिए नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन लॉन्च NCMM (National Critical Mineral Mission) किया गया है। इस मिशन के तहत देश के अलग-अलग जगहों पर खोजी अभियान चलाए जाएंगे। यह भी पढ़ें- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 426 km होगी रेंज पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर की दिशा में देश तेजी स...