नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Amazon ने भारत के लिए अपने अब तक के सबसे बड़े कमिटमेंट्स में से एक की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि उसका लक्ष्य 2030 तक देश में 10 लाख नौकरियों के मौके बनाने में मदद करना है। कंपनी ने नई दिल्ली में अपने संभव समिट में यह प्लान शेयर किया, जहां उसने यह भी बताया कि कंपनी अगले कुछ सालों में भारत में कितना इन्वेस्ट करना चाहती है। अमेजन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में कहा, "2030 तक, कंपनी का प्लान 1 मिलियन और डायरेक्ट, इनडायरेक्ट, इंड्यूस्ड और सीजनल जॉब्स बनाने का है।" दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब अमेजन खुद ग्लोबली अपनी वर्कफोर्स कम कर रही है।करीब 3.14 लाख करोड़ निवेश करेगी अमेजन इंडिया टूडे के रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने यह भी कंफर्म किया है कि वह 2030 तक अपने इंडिया ऑपरेशन्स में $35 ...