नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Commonwealth Games 2030: एक बार फिर से कॉमनवेल्थगेम भारत में होंगे। अहमदाबाद को 2030 के कॉमवेल्थ गेम की मेजबानी मिली है। आइए जानते हैं ऐसे कंपनियों के विषय में जिनको कॉमनवेल्थगेम से फायदा हो सकता है।कौन से सेक्टर पर पड़ेगा प्रभाव सबसे पहले रियल एस्टेट डेवलपर्स को फायदा होदा। खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान, गेल गांव, ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर आदि बनाने होंगे। जिससे रियल एस्टेट डेवलपर्स कंपनियों को कई नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर में वर्ल्ड क्लास हाईवे, मेट्रो लिंक और एयरपोर्ट्स आदि को भी विस्तार दिया जाएगा। ऐसे में इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के शेयर लगातार फोकस में रहेंगे। मौजूदा समय में अडानी रियल्टी (लिस्टेड नहीं है।), अरविंद स्मार्टस्पेस, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनि...