नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- भारत का ऑटो सेक्टर जुलाई से सितंबर 2025 (Q2 FY26) के दौरान फिर एक बार दमदार प्रदर्शन करता नजर आया। कुल 70.70 लाख वाहनों की बिक्री के साथ इंडस्ट्री ने इस तिमाही में मजबूत ग्रोथ दर्ज की। सबसे खास बात टू-व्हीलर सेगमेंट अकेले 79% मार्केट पर हावी रहा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस SUV ने टाटा पंच को दी पटखनी! लेकिन नेक्सन से हार गई नंबर-1 की रेसटू-व्हीलर सेगमेंट: 55.62 लाख यूनिट्स की तगड़ी बिक्री इस तिमाही में टू-व्हीलर एक बार फिर सबसे भरोसेमंद सेगमेंट साबित हुआ। इसकी कुल बिक्री 55.62 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा बिक्री वाला राज्य उत्तर प्रदेश रहा, जहां 6.93 लाख यूनिट की सेल हुई। इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान ने अपनी जगह बनाई। भारत में हर 10 बिकने वाले व...