नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अगस्त 2025 तक 2.0% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की टॉप-10 कार निर्माताओं में अपनी जगह बना ली है। भारत में एमजी की आधी से ज्यादा बिक्री सिर्फ एक मॉडल एमजी विंडसर ईवी से होती है। नीचे पिछले 6 महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमजी कारों की लिस्ट दी गई है, जिसमें अगस्त 2025 का नया डेटा भी शामिल है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- MG का बड़ा तोहफा, Rs.300000 से ज्यादा तक घट गए कारों के दाम; जानिए क्या है वजहपिछले 6 महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MG कारें ऊपर दिए गए बिक्री आंकड़े डीलरों द्वारा भेजी गई यूनिट्स की संख्या को दर्शाती है। इसके मुताबिक एमजी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार विंडसर ईवी रही। हालांकि, ये डीलरशिप द्वारा बेची गई यूनिट ...