नई दिल्ली, जनवरी 26 -- टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में महज 14 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी। अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ना तोड़ पाने का मलाल जरूर होगा, युवराज सिंह के नाम फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे कम 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मगर 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर भी अभिषेक शर्मा इतिहास रचने में कामयाब रहे हैं। अभिषेक शर्मा अब भारतीय सरजमीं पर सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी पूरी करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, इस मामले में उन्होंने हरफनमौला हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा है। यह भी पढ़ें- यह हमें आत्मविश्वास...; भारत से बुरी तरह हारने के बावजूद क्यों खुश हैं NZ कप्तान हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2025 में महज 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाय...