नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Elon Musk की सैटेलाइन इंटरनेट सर्विस Starlink जल्द भारत में शुरू हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट वेंचर, स्टारलिंक ने देश में सिक्योरिटी टेस्ट शुरू कर दिए हैं, जो उसकी कमर्शियल ब्रॉडबैंड सर्विसेज को लॉन्च करने से पहले के आखिरी चरणों में से एक है। अगर सब कुछ ठीक रहा और रेगुलेटर्स ने भी तेजी दिखाई, तो मस्क 2026 तक भारतीय घरों में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट बेच सकते हैं। एक अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि स्टारलिंक ने अपने जनरेशन 1 सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन का इस्तेमाल करके भारत में 600 गीगाबिट प्रति सेकंड बैंडविड्थ का अनुरोध किया है, और सिक्योरिटी कंप्लायंस डेमोंस्ट्रेशन के लिए स्पेक्ट्रम को अस्थायी रूप से आवंटित कर दिया गया है।सुरक्षा जांच: स्टारलिंक ने एक बड़ी बाधा पार की स्टारलिं...