नई दिल्ली, जून 25 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India- HMSI) ने बीते महीने मई 2025 में अपनी दमदार और स्टाइलिश क्रूजर बाइक होंडा रेबेल 500 (Honda Rebel 500) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक डिलीवरी भी शुरू कर दी है। यह बाइक फिलहाल केवल गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में स्थित बिगविंग (BigWing) डीलरशिप के माध्यम से ही उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में शुरू हुई इस दमदार स्कूटर की डिलीवरी, बुलेट से भी ज्यादा पावरफुल इंजनकीमत और टक्कर होंडा रेबेल 500 (Honda Rebel 500) की एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख है। अपने सेगमेंट में यह बाइक सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) से करती है, जो पहले से ही देश में क्रूजर प्...